
संवाददाता रामगोपाल बैरवा दौसा
खबर दौसा जिले के बरखेड़ा गांव में एक व्यक्ति की पानी की तलाई में डूबने से मौत हो गई व्यक्ति नहाने गया था पैर फिसलने से गहरे पानी में घुसने से खबर लगते आसपास के गांव में अफरा तफरी मच गई लोग खट्टे हो गए मौके पर विधायक डीसी बैरवा पहुंचा पहुंचने के बाद प्रशासन आया प्रशासनिक लोगों ने काफी मशक्कत से बाहर निकाला उस समय व्यक्तिक कि मौत हो चुकी थी प्रशासन डेडबॉडी को लेकर अस्पताल पहुंचे