
ब्रेकिंग् न्यूज फ़िरोज़ाबाद
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने की प्रेस वार्ता, भाजपा के युवा पार्षद मनोज शंखवार, बसपा से टिकट कटने पर नाराज सतेंद्र जैन सौली हुए सपा में शामिल!सत्येंद्र जैन सोली 6 महीने से कर रहे थे बसपा का प्रचार 17 तारीख को कटी टिकट उनकी जगह चौधरी बशीर को दी गई समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव के लिए करेंग प्रचार सभी अपने सहयोगियों और समाज से वोट सपा को देने के लिए कहा उनका कहना था जिस दिन से टिकट काटा है भाजपा का कोई भी पदाधिकारी मुझसे मिलने तक नही आया सभी को अहंकार हो गया है समाजवादी पार्टी ने मुझे समझा और प्रो०रामगोपाल यादव ने दोनों हाथ आगे करके मुझे पार्टी मे जोडा है!