
‘ हाइवे पर कार अनियंत्रित होकर पलटी , एक फायरमैन की हुई मौत , दूसरा गंभीर अलीगढ़ के थाना गभाना इलाके के हाईवे स्थित
धनगर पर ब्रेड फैक्टरी के सामने फायरकर्मियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे कार सवार एक फायरमैन की मौत हो गई , जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसका उपचार जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है । पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक परिजनों को दे दी है । बागवत निवासी मोहित यादव पुत्र वीरेंद्र यादव वर्ष 2021 में यूपी पुलिस भर्ती हुए थे । हाल में वह गभाना फायर स्टेशन बतौर फायरमैन के रूप में तैनात थे । मोहित रविवार की देर शाम को अपने साथी फायरमैन निशांत चौधरी निवासी रोहतक ( हरियाणा ) के साथ कार से जिला मुख्यालय से डाक लेकर फायर स्टेशन पर लौट रहे थे । जैसे ही वह हाईवे पर बीधानगर के पास ब्रेड फैक्टरी के सामने पहुंचे तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई । प्रत्यदर्शियों के अनुसार कार ने कई पलटा खाए थे । हादसे में कार सवार दोनों फायरकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां पर ईएमओ डॉक्टर सचिन वर्मा ने 25 वर्षीय मोहित यादव को मृत घोषित कर दिया । जबकि निशांत की हालत गंभीर देखते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया ।