A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

गोटेगांव तहसील में पंचमुखी हनुमान की महा आरती

नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील मेंश्री संकट मोचन हनुमान मंदिर बजरंग सेना नर्मदा खण्ड महाआरती समिति गोटेगांव व्दारा संकट मोचन हनुमान मंदिर बगतला में रंग पंचमी के पावन अवसर पर हनुमान जी महाराज की 251दीपों से दिव्य महाआरती एवं फूलों की होली का भव्य आयोजन पूज्य महंत श्री उमाचरण दास जी महात्यागी पंच मुखी हनुमान मंदिर कूंड़ा कला,पूज्य ब्रह्मचारी श्रीर्निविकल्प स्वरूप जी,पूज्य ब्रह्मचारी श्री अचलानंद जी राजकुमार शास्त्री परमहंसी गंगा आश्रम के सानिध्य मे संपन्न

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मे बजरंग सेना नर्मदाखंड महाआरती समिति के तत्वाधान में रामभक्त हनुमान जी की महआरती। वरिष्ठ समाज सेवी श्रीधाम हॉस्पिटल के डायरेक्टर मुकेश बिलवर के जन्मोत्सव पर पंडित दीपक तिवारी के आचार्यत्व में पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ पूजन अर्चन संपन्न किया गया इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु जनों ने सामूहिक रूप से श्री राम स्तुति श्री हनुमान चालीसा श्री हनुमान जी की महाआरती का गायन किया गया गौरतलब है कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर महाआरती समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार को हनुमान लला की संगीतमय महाआरती विगत 4 वर्षों से एवं 223 वें सप्ताह से निरंतर जारी साप्ताहिक संगीतमय महाआरती के पश्चात समिति की भजन मंडली के सदस्यो द्वारा भजनों की अनुपम प्रस्तुति की गई भजनों की प्रस्तुति आकाशवाणी कलाकार संदीप तिवारी शिवानी अवस्थी एवं सहयोगियों के द्वारा महाआरती संपन्न हुई

साधु संतों का मुकेश विलवार के द्वारा शाल श्रीफल एवं पुष्प माला से किया गया एवं ब्रह्मचारी अचलानंद जी के द्वारा मुकेश बिलवार के जन्म दिवस पर शाल श्रीफल साफा एवं पुष्प माला से स्वागत कर शुभ आशीर्वाद दिया पूज्य महंत श्री उमाचरण दास जी के 77वें अवतरण दिवस पर ब्रह्मचारी अचलानंद जी व्दारा शाल श्री फल व पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया फूलों की होली कार्यक्रम में मौजूद रहे राजकुमार शास्त्री अरविंद मिश्रा सत्यनारायण मिश्रा डा बसंत दुबे बद्री प्रसाद चौकसे बी डी सोनी राजेंद्र राय नर्मदा प्रसाद गुप्ता टिंकू अग्रवाल रघुनाथ राय दीपक सराठे बड़ी संख्या जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

 

 

 

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!