
जिला हेड आवेश अंसारी
गोंडा। स्थानीय इन्फेंट गार्डन डे बोर्डिंग प्ले स्कूल में शैक्षिक सत्र 2023-24 का रिपोर्ट कार्ड वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवा कंपटीशन हब एवं लाइब्रेरी के संस्थापक डॉ अजय पाठक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इसके पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम में प्ले ग्रुप, LKG, UKG और कक्षा एक में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्ले ग्रुप में ऋषित त्रिपाठी, LKG में प्रखर मिश्र, UKG में अभी शर्मा और कक्षा 1 में युग श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इन्फेंट गार्डन डे बोर्डिंग प्ले स्कूल के प्रबंधक आशीष शंकर मिश्र विद्यालय के समस्त स्टाफ सैकड़ो की संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे