
जोधपुर पाली हाईवे द्वारा रात में दुर्घटनायो की रोकथाम हेतु पानी के टैंकरों में लगाए थ्री एम रेडियम,
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क सुरक्षा की संस्कृति विकसित करना भी महत्वपूर्ण है।
पाली: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पाली संभाग प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड जोधपुर पाली फोरलेन के प्रोजेक्ट मैनेजर पी मुथू कुमार के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन पीएचई रोहट में किया गया इस मौके पर सैकड़ों टैंकर चालकों को सड़क सुरक्षा पेम्फ लेट वितरित किए खासकर युवा हेल्मेट पहनने से अनदेखी कर रहें हैं जो चिंता का विषय है आज हम लोग जितने समझदार हो रहे है उतने ही लापरवाह हो रहे है सड़क दुर्घटना में जहां कमी आनी चाहिये कमी के जगह सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है साथ ही इसकी शुरुआत परिवार के माता-पिता को भी अपने छोटे बच्चों की बचपन से बताए ट्रेफिक नियमों के बारे में तो किसी भी परिवार का भविष्य सड़को पर सुरक्षित रहेगा. इस मौके पर सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने बताया कि रात में दृश्यता कम होने के कारण सड़क दुघर्टनाएं बढ़ जाती है अगर आपके वाहन के पीछे रेडियम लगा है तो पीछे से आने वाले वाहन चालक को रेडियम के रिफलेक्टर से वाहन दूर से दिखाई देगा जिससे पीछे से होने वाली दुर्घटनायों की संभावना काफी कम हो जाती है कार्यक्रम में पानी के टैंकरों मे लाल रेडियम स्टीकर लगाए गए इस मौके पर टैंकर चालक, बरकत खां, अजीत सिंह, इंसाफ खान सहित आम जन उपस्थित रहे
दिनांक 07/06/2024