A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति करें – जिलाधिकारी*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति करें – जिलाधिकारी*

* अंबेडकर नगर* 22 मार्च 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए पूरे जनपद में 24 घंटे की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है जो कि 27 मार्च 2024 तक की जाएगी। शासन से यह भी आदेश प्राप्त हुआ है कि बिना किसी पूर्व सूचना दिए कनेक्शन न काटे जाए। आमजन को यदि विद्युत से किसी प्रकार की कोई समस्या/ शिकायत है तो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर, अधीक्षण अभियंता विद्युत तथा अधिशासी अभियंता विद्युत के नंबर आमजन की सुविधा हेतु जारी किया जा रहा है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि त्योहारों के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा किसी प्रकार की फाल्ट होने पर उसे तत्काल ठीक कराएं यदि किसी कर्मचारी द्वारा अनाधिकृत रूप से धन की मांग की जाती है तो दिए गए नंबर पर तत्काल शिकायत दर्ज कराए।जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि त्योहारों के मद्देनजर विशेष चौकसी की आवश्यकता है और दिए गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्ण निभाएं अन्यथा की दशा में कार्रवाई की जाएगी। विद्युत विभाग द्वारा आम जनमानस को सचेत किया गया है कि वह होलिका दहन ट्रांसफार्मर के निकट व विद्युत तारों के नीचे न करें।

*कंट्रोल रूम नंबर- 8808319231 & 9415099672*

*अधीक्षण अभियंता विद्युत मोबाइल नंबर 9415901494 & 8279984110*

*अधिशासी अभियंता विद्युत अकबरपुर मोबाइल नंबर 9415901485*

*अधिशासी अभियंता विद्युत टांडा मोबाइल नंबर 9453004805*

*अभियंता विद्युत जलालपुर मोबाइल नंबर 9415901499*

*अधिशासी अभियंता विद्युत आलापुर मोबाइल नंबर 9415099196*

बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी महत्वपूर्ण उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!