
फरियाद लेकर पहुंचे किसान के साथ लेखपालों ने की मारपीट
- Mukesh Kushwaha
तहसील टहरौली में फरियाद लेकर पहुंचे किसान के साथ लेखपालों ने की मारपीट, वीडियो वायरल
तहसील टहरौली अपनी फरियाद लेकर पहुंचे किसान के साथ लेखपालो ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है वहीं लोगों से प्राप्त जानकारी पर किसान से लेखपाल ने रिश्वत की मांग की थी जिसे पूरा नहीं करने पर लेखपालों ने तहसील मुख्यालय के सामने किसान को रोककर उसकी गाड़ी की चाभी छीन मारपीट कर दी वायरल वीडियो में आप खुद देख सकते हैं की किस तरह से किसान के साथ में दबंग लेखपाल मारपीट करते नज़र आ रहे हैं अब देखना होगा ऐसे भ्रष्ट लेखपालों जो किसानों का शोषण कर रहे हैं उनके ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है
संवाददाता मुकेश कुशवाहा की रिपोर्ट
Related Articles
- बानसूर में बिजली आपूर्ति को मिली मजबूती06/08/2025
- मजथमम05/08/2025
- Sghgghjj05/08/2025
- रक्षाबंधन पर राजस्थान सरकार का तोहफा05/08/2025

URL Copied