oplus_131104
जमशेदपुर परसुडीह थाना अंतर्गत पूरे परसुडीह छेत्र में थानाप्रभारी जमशेदपुर के प्रखण्ड बिकाश पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी गण के द्वारा पूरे छेत्र में पैदल गस्त किया गया।
पदाधिकारी के द्वारा सभी अखाड़ा एवं बसंती पूजा पंडाल का निरक्छन किया एवं सभी से शांति पुर्बक पर्ब मनाने की अपील की और सहरबासी को शुभकामनाएं दिये।