
रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां
राजस्थान के डीग जिले से खबर
डीग कामां अनाज मंडी के अध्यक्ष विजय सिंघल पप्पू ने बताया कि आज 2 जुलाई से 5 जुलाई तक प्रदेश की मंडी के आह्वान पर कामां की मंडी भी साकेतिक बंदमें अपना सहयोग दे रही है ! राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ जयपुर द्वारा प्रस्तावित निर्णय में अध्यक्ष बाबुलाल गुप्ता के निर्देशन में राजस्थान की 247 मंडिया 56 सूत्रीय मांगों को लेकर जिसमे किसान कल्याण फीस हटाना शामिल है उसमे बंद का आह्वान है !