
👉 *भारत में 5 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। अब छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी बाकी है*
भारत में 5 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। अब छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी बाकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं। तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। देश के भविष्य के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहते हैं। वे अपने सुख या खुद की पद प्रतिष्ठा के लिए पैदा नहीं हुए हैं।
वे चाहते हैं कि जनता को सभी सुविधाएं मिले। जनता को हर अधिकार मिले, इसे वे अपना दायित्व समझते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या ऊपरवाला उनको अधिक शक्तियां दे देता है, क्योंकि सीएम से अब उनका काम काफी बड़ा है? इसके जवाब में पीएम ने कहा कि उनके परिवार में कोई ज्यादा शिक्षित नहीं था। वे लोग मजदूरी करके जिंदगी गुजारते थे। परिवार के हर आदमी को कमाने और गुजारा करने के लिए कुछ न कुछ करना पड़ता था। आज लोग पूछते हैं कि मेरा शौक क्या था? इसके बाद प्रधानमंत्री ने जीवन से जुड़े खास पहलूओं के बारे में बताया। आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट…