
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामठी नगर परिषद की ओर से चार पानी की टंकी बनाई जा रही है। जिससे टंकी बनाने की जगह पर पुरानी पाईप लाईन आ जाने से इसका शिफ्टिंग का काम शनिवार की सुबह से किया जायेगा। इस काम को चौबीस घंटे के अंदर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। किसी कारणवश समय पर यह काम पूरा न होने की स्थिति मे रविवार 9 जून को भी काम जारी रहेगा। इस कारण से कामठी क्षेत्र मे पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। कामठी नगर परिसद ने नागरिको से अपील की है कि पानी का उपयोग सावधानी पूर्वक कर सहयोग प्रदान करे, पानी टंकी का काम पूरा होते ही जल आपूर्ति प्रारंभ कर दी जायेगी। जल आपूर्ति मे हने वाली बाधा के खेद है।