
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
जरा सी बरसात ने खोली विकास कार्य की पोल,रोड बनी तालाब।
ग्राम प्रधान के द्वारा नही कराया गया कोई भी विकास कार्य।
आप लाइव तस्वीरों में देखें गांव के है हालात ।
पूरा मामला जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन के थाना मझगई के अंतर्गत ग्राम पंचायत छेदुई पतिया का मजार टापर पुरवा का है जहा रोड की पोल बरसात ने खोल कर रख दी बच्चो के स्कूल जाने के लिए ये मुख्य रोड है इस रोड की हालत ये है कि जरा सी बरसात के बाद रोड पर आवा गमन बाधित हो गया वही इसी रोड से छोटे छोटे बच्चे स्कूल शिक्षा ग्रहण करने जाते है रोड पर जलभराव व कीचड़ के चलते स्कूल जाने वाले बच्चे इसमें गिरकर चोटिल भी हो जाते है फिर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।एक तरफ सरकार का दावा है हर गांव में सुंदर रोड और स्वच्छ जल पहुंचाया जाए वही ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी विकास कार्य नही करवाया गया अगर इस रोड को जल्द न बनवाया गया तो हम ग्रामीण ब्लाक व तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे और आने वाले समय में चुनाव का बहिस्कार भी करेंगे।इस रोड को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ।जनपद लखीमपुर खीरी से विकास वर्मा की रिपोर्ट।