
6 मार्च 2024
उज्जैन। आज बजट सत्र के के दिन उज्जैन नगर निगम में सभी कांग्रेस पार्षद दल ने बजट का बहिष्कार किया और सदन में नहीं गए ।
उन्होंने वर्तमान के भाजपा के निगम बोर्ड पर आरोप लगाया है कि लगभग 2 साल होने को आए किसी भी वार्ड में कोई निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है । लाइट बंद है, पानी व्यवस्थित नहीं मिल पा रहा है । छोटे से छोटे कार्य नहीं हो पा रहे है और किसी भी पार्षद का एक भी निर्माण कार्य इस बोर्ड बनने के बाद नहीं हुआ है और और टेंडर स्वीकृत
नहीं होने के कारण सड़क नालिया नहीं बन पा रही है इसलिए आज सदन बजट का बहिष्कार किया एवं सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।