
शिवम यादव की रिपोर्ट
8 मई 2024 भारतीय रेडक्रास दिवस पर आज कलेक्टर श्रीमती डॉक्टर सलोनी सिडाना महोदया जी द्वारा निरंतर रक्तदान एवं सिकल सेल एनीमिया पर जागरूकता कराने शिवरों के माध्यम से विशेष भूमिका निभाने पर माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन सम्मानित हुआ
गौ पुत्र दिलीप चन्दौल ने स्टेज पर जाकर सम्मान प्राप्त किया गौ पुत्र दिलीप चन्दौल ने
रेडक्रास समिति एवं माननीय कलेक्टर महोदया जी का बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया आपका कहना है कि ये से कार्यक्रम से समाज सेवियों का हौसला अपजाई तो होता ही है साथ में नए लोग भी प्रेरित होकर समाज सेवा के कार्य में आगे आते है आज के कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों राजेश क्षत्रिय अखिलेश उपाध्याय, सिविल सर्जन डा विजय धुर्वे , सीएमएचओ डा सरोते सहित स्टाफ एवं आईटीआई के बच्चों सहित छात्र-छात्राएं रहे उपस्थित