
हवा हवाई हो गई छुईपाली में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा खोलने की घोषणा
महासमुंद – जिले के सरायपाली ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम छुईपाली में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खोलने की घोषणा हवा हवाई हो गई। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन सरायपाली विधायक ने छुईपाली में कोआपरेटिव बैंक खोलने की घोषणा की थी और इसका काफी प्रचार प्रसार भी किया गया था। घोषणा के 2 साल बाद सरकार बदल गई लेकिन घोषणा पर अमल नहीं हुआ। ले आज इस अंचल के करीब 50 से भी ज्यादा गांव के हजारों किसान ब्लॉक मुख्यालय सरायपाली स्थित कोऑपरेटिव बैंक आकर रकम निकालने समस्या झेलने के लिए मजबूर है। आखिर इस तरह के जनहित से जुड़ी घोषणाओं पर अमल क्यों नहीं की गई यह बड़ा सवाल सामने आ गया है। प्रदेश की सत्ता में भाजपा की सरकार काबिज है। अब देखने वाली बात होगी कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा छुईपाली में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोल पाती है या नहीं?