
‘ जर्जर सरकारी भवन में चल रही अवैध फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
सीओ अम्रत जैन ने बताया कि आगामी समय होने वाले लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने के लिए पुलिस विभाग द्रण संकल्पित है । इसी क्रम में अवैध शराब निर्माण , बिक्री , अवैध असला फैक्ट्री , अवैध शस्त्र धारकों की धर पकड़ के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है । मंगलवार भोर के समय मुखबिर द्वारा पुलिस को जानकारी मिली रामघाट स्थित डीपीएस स्कूल के सामने जर्जर सरकारी भवन में अवैध असला फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है । जानकारी होने पर थाना क्वार्सी की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर भवन की घेराबन्दी की , तो अंदर से एक बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी । पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करते हुए मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर 315 बोर के 14 बने तमंचे , 28 अधबने तमंचे , भारी मात्रा में नाल व तमंचा बनाने का सामान बरामद किया गया है । पूछताछ में
आरोपियों ने अपना नाम विजय निवासी रॉयल्स होम्स , थाना हरदुआगंज , उमर निवासी जमालपुर थाना सिविल लाइन बताया है । गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है ।