
यातायात पुलिस चौकी में
सैंटर जल मंदिर का शुभारंभ
श्रीगंगानगर ।(राकेश घिंटाला) लायंस क्लब श्रीगंगानगर सैंटर द्वारा शहीद भगतसिंह चौक के नजदीक यातायात पुलिस चौकी के बाहर निर्मित जल मंदिर) का शुभारंभ किया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन केवल सचदेवा ने बताया कि जल मंदिर का नरेंद्र चांगिया, संदीप अनेजा, अशोक वाट्स तथा यातायात पुलिस प्रभारी सीआई रघुवीरसिंह बीका ने किया। इस अवसर पर ज्योति कांडा, आशीष अरोड़ा और दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा उपस्थित रहे। यातायात प्रभारी रघुवीरसिंह ने जल सेवा को उत्तम सेवा बताते हुए जल मंदिर की सार संभाल का आश्वासन दिया। यातायात थाने की कांस्टेबल जया ज्याणी ने उपस्थित लायन सदस्यों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। दीपक वाट्स ने सभी का आभार व्यक्त किया।]