
सरकारी दफ्तरों में गोलीबारी होती रही. हावड़ा में कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर एक पंचायत कार्यालय में घुसकर गोलीबारी की. इस घटना में एक शख्स के घायल होने की भी खबर है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हावड़ा के बांकरा, ग्राम पंचायत नंबर 3 के अंदर गोलीबारी का आरोप। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने आकर फायरिंग कर दी. पता चला कि दोपहर में तीन-चार बदमाश चेहरा ढंककर आए थे। अचानक बंकरा तीन नंबर पंचायत के गांव में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि चार से पांच राउंड फायरिंग की गयी. इसके बाद अपराधी मौके से भाग गये. ऐसी ही एक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सरकारी कर्मचारी दहशत में हैं. पुलिस गोलीबारी की घटना के कारणों की जांच कर रही है.