A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

करौली धौलपुर लोक सभा से भजन लाल जाटव के जीतने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह कार्यलय पहुंच जताई खुशी

पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी जिंदाबाद के लगाएं नारे

करौली धौलपुर लोक सभा से भजन लाल जाटव के जीतने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह कार्यलय पहुंच जताई खुशी


रिपोर्ट – नाहर सिंह मीना धौलपुर

4 मई!

करौली-धौलपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी को कांग्रेस के भजनलाल जाटव ने 98945 वोटों से हरा दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने भजनलाल जाटव को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के मनोज राजोरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कुमार जाटव को 97 हजार 672 वोट से हराया था.इस चुनाव में बीजेपी की ओर से इन्दू देवी (Indu Devi) और कांग्रेस की तरफ से भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी.

2024 के नतीजे
पार्टी उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोटों की संख्या
बीजेपी इन्दू देवी 431066
कांग्रेस भजनलाल जाटव 530011
नोटा 7460

क्या थे 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में करौली-धौलपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज राजोरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कुमार जाटव को 97 हजार 672 वोट से हराया था. मनोज राजोरिया को 5,26,443 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के संजय कुमार जाटव को 4,28,761 वोट मिले थे. 2014 में मनोज राजौरिया ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी लक्खिराम बैरवा को हराया था.

पार्टी उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोटों की संख्या
बीजेपी मनोज राजोरिया 5,26,443
कांग्रेस संजय कुमार जाटव 4,28,761
नोटा 7,319भजन लाल जाटव के जीतने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह कार्यलय पहुंच जताई खुशी बाड़ी कांग्रेस कार्यालय पर बाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रामेंद्र मीना जी और एनएसयूआई महासचिव नरेश मीना और अकरम ध्रुव शुक्ला राजकुमार अनिलजी और कांग्रेस पार्टी के कहीं कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर कर धौलपुर करौली लोकसभा के प्रत्याशी भजनलाल जाटव जी की जीत की खुशी में जसन मनाया और सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनके कार्यो की सहारना की और मीटिंग की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामेंद्र मीना जी के निर्देश अनुसार की गई !

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!