
नवतपा मे नागपुर सहित पूरा विदर्भ गर्मी से तप रह है। नवतपा के चौथे दिन मंगलवार को भी तेज धूप दिन भर झुलसाती रही। नागपुर मे दिन का तापमान 44•8 डिग्री के लगभग रहा। यहां सूर्योदय के साथ ही तेज धूप लग रहा है। दोपहर होते ही सड़को गलियों बाजारों मे सन्नाटा पसरने लगता है। नागपुर मे 29 मई को भी हिट वेव जारी रहने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई। सूर्यास्त के बाद भी कुछ समय तक गर्म हवाओं का दौर जारी रहा। प्रशासन की तरफ से धूप के सीधे संपर्क मे न आने की सलाह दी गई है।