प्रशासन व भाकियू पदाधिकारियों के बीच वार्ता 22 बांधों की सर्वे रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने का आश्वासन
प्रदेश महामंत्री भूपत सिंह बाल्यान ने बताया कि पड़ाव स्थल कोठीनारायणपुर से सोमवार को अलवर कूच के लिए किसानों का कार्यक्रम तय था।

राजगढ़ भारतीय टिकैत किसान यूनियन (अराजनैतिक) राजगढ एवं रैणी की ओर से सात सूत्रीय मांगों को लेकर अलवर-सिकन्दरा मेगा हाईवे स्थित कोठीनारायणपुर बाईपास पर पडाव एवं धरना स्थल पर सोमवार को प्रशासन एवं भाकियू के पदाधिकारियों के मध्य वार्ता हुई। प्रदेश महामंत्री भूपत सिंह बाल्यान ने बताया कि पड़ाव स्थल कोठीनारायणपुर से सोमवार को अलवर कूच के लिए किसानों का कार्यक्रम तय था। जिसकी सूचना पर राजगढ़ एसडीएम सीमा खेतान, रैणी एसडीएम गौरव मित्तल, राजगढ़ तहसीलदार जुगिता मीना, रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना, डीएसपी उदयसिंह मीना, राजगढ़ थानाधिकारी रामजीलाल मीना व शिवाजी पार्क अलवर थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह जाट आदि पडाव स्थल पर पहुंचे। जहां एसडीएम राजगढ़ खेतान ने कहा कि पांच व्यक्तियों का प्रतिनिधि मंडल जिला कलक्टर से मिल लेवें। जहां सभी सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर ईआरसीपी की डीपीआर योजना की जानकारी लें। उन्होंने पुरातत्व के बांध राजगढ़, रैणी, लक्ष्मणगढ़ में है उन्हें जुड़वाने के लिए मसौदा तैयार करके सरकार को भेजने की बात कही। भाकियू के जिलाध्यक्ष गोकुल मीना, प्रदेश महासचिव भूपत सिंह बाल्यान, रैणी तहसील अध्यक्ष पुखराज गुर्जर, महिला जिलाध्यक्ष मीनाक्षी मीना, युवा जिला संगठन मंत्री मगन चन्द मीना, राजगढ तहसील अध्यक्ष रामखिलारी मीना, पाटन सरपंच सरोज देवी और इसके अलावा राजगढ़ – लक्ष्मणगढ़ के विधायक मांगे लाल मीना जिला कलक्टर आशीष गुप्ता से मिले। प्रशासन ने बताया कि राजगढ, रैणी एवं लक्ष्मणगढ के 22 बांध रजिस्टर्ड है। उक्त बांधों का तीन दिन में सर्वे करवाकर अधिकारियों से रिपोर्ट मंगवाने के लिए निर्देशित किया है। उक्त बांधों की सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन वार्ता के दौरान दिया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची, सिंचाई विभाग की सहायक अभियंता, डीएसपी उदय सिंह मीना आदि मौजूद रहे।