
मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थों के लिए जा रहे हैं सैंपल
—
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जिले में
मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थों का निरीक्षण कर सैंपल लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को अशोकनगर में तायडे कॉलोनी, अशोकनगर में संचलित खालसा दूध डेयरी का निरीक्षण किया गया और एमएफटीएल द्वारा चेकिंग कर प्राथमिक जांच में मिश्रित दूध, दही और घी का नमुना सही नहीं पाए पर उसका विधिवत नमुना लिया जाकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया।बाइक पर सवार होकर दूध बेचने वालों की एमएफटीएल के द्वारा चेकिंग की गई और स्पॉट पर ही दूध की शुद्धि की जांच की गई। गुना बायपास रोड, इंडियन पेट्रोल पंप के सामने वेरस किचन से खाद्य पदार्थों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले रिफाइंड सोयाबीन तेल, दही, पिज्जा मिक्स आटा और मोती सेवइयां का नमुना लेकर जांच हेतु भेजा गया। निरीक्षण के दौरान किचन परिषर में गंदगी पाये जाने पर नगर पालिका द्वारा 5 हजार रूपए का स्पॉट जुर्मना लगाया गया। नमुना के लिए जाने के साथ साथ खाद्य कारोबारकर्ता को सुधार हेतु नोटिस दिया गया है। निश्चित अवधि में सुधार नहीं किये जाने पर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती लीना नायक,
नायब तहसीलदार श्री मयंक तिवारी सहित संबंधित अमला उपस्थित
![]()
![]()
![]()
रहा।