A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

नाबालिग चला रहा था बाइक, ट्रक में घुसी, पांच जख्मी

शोहरतगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास बृहस्पतिवार को एक बाइक पर पांच सवार किशोर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। इस हादसे में चारों किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को शोहरतगढ़ सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि हेलमेट नहीं लगाए थे।

क्षेत्र के जुगडि़हवा गांव के हसमत (13), अजीज (15), अली छोटू (15), इसहाक (10) और सुहेल (12) ईद की खुशियां मनाने के लिए एक बाइक पर सवार होकर बानगंगा बैराज पर आए थे। कुछ देर बाद बानगंगा से घर जाने के लिए निकलने। जैसे ही टोल प्लाजा से थोड़ी दूर पहले ही एसएसबी कैम्प जाने वाले मार्ग पर मुडऩे वाले थे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर तेजी से सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जाकर टक्कर मार दी। ट्रक से उस समय गिट्टी गिराया जा रहा था। इस घटना को देखकर स्थानीय लोग आनन-फानन में शोहरतगढ़ सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सका डॉ. ऐके आजाद इन किशोरों के इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि हसमत, अजीज, छोटू और इसहाक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पांचवे किशोर सुहेल को हल्की चोट लगी थी। उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया। थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने कहा चार घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!