A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे
Trending

पलामू में 11 जून से 13 जून 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ आज पलामू एसपी कार्यालय के सभा कक्ष में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री नौशाद आलम और पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

पलामू में 11 जून से 13 जून 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ आज पलामू एसपी कार्यालय के सभा कक्ष में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री नौशाद आलम और पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

*क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का भव्य शुभारंभ पलामू में*

*पलामू जिला ब्यूरो चीफ दिव्यांशु तिवारी की  रिपोर्ट***

पलामू में 11 जून से 13 जून 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ आज पलामू एसपी कार्यालय के सभा कक्ष में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री नौशाद आलम और पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर DIG महोदय ने FSL टीम का स्वागत करते हुए कहा कि “इस तरह की तकनीकी प्रशिक्षण गतिविधियाँ पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी व वैज्ञानिक बनाती हैं।”

Related Articles

*कार्यक्रम में रांची से विभिन्न विशेषज्ञ अधिकारी विशेष रूप से शामिल हुए:*

संतोष सुधाकर, सहायक निरीक्षक, अंगलोक ब्यूरो, अपराध अनुसंधान विभाग, रांची। अजय भगत, सहायक निरीक्षक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), रांची। असीत मोदी, पुलिस निरीक्षक, आईटीएस विभाग, रांची। दिलीप कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक, फोटो ब्यूरो, अपराध अनुसंधान विभाग। एतवा उरांव, सहायक अवर निरीक्षक, डॉग स्क्वॉड, अपराध अनुसंधान विभाग, रांची।

ड्यूटी मीट में पुलिसकर्मियों को फॉरेंसिक, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, साइबर विश्लेषण, फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफी और डॉग स्क्वॉड संचालन जैसे विषयों पर वास्तविक केस आधारित प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएं दी जा रही हैं। इस प्रतियोगिता में अव्वल दर्ज के सदस्य जो चयनित होने उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संदेश में कहा, “यह आयोजन हमारे जवानों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने और आपसी समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”

समापन समारोह 13 जून 2025 को होगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
======================
*पुलिस अधीक्षक,*
*पलामू*

Back to top button
error: Content is protected !!