
रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा मध्य प्रदेश /ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत की जिला आगर मालवा इकाई के साथियों द्वारा दुर्घटना में मृत ड्राइवर साथी के घर पंहुचकर परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दी। एवं परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की। गौरतलब हो कि आगर मालवा निवासी मुबारिक मेव उर्फ मन्नू ड्राइवर की बीते दिनों दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
मुबारिक उर्फ मन्नू आगर मालवा ड्राइवर यूनियन के सदस्य थे। इसलिए आज आगर मालवा ड्राइवर यूनियन द्वारा मृतक साथी के घर पंहुचकर मुलाकात कर मृतक के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
इस मौके पर आगर मालवा ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष इरफान पठान, कोषाध्यक्ष मुकेश खंडार, मुबारीक खान, अप्पी पठान, भूरू खां अकबरी, शकील मेव, शकीर मेव, युसूफ खान, असलम खान, राजेश मेवाड़ा, आजाद मेव, शराफत खान, रवि बिलरवान, अशरफ खान, मेहरबान सूर्यवंशी, फारुख खान, दीप सिंह, भुरू भाई अंसारी, इमरान मेव, यूनुस खान, एवं संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे।