
लिखित व शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगी प्रवेश
प्रवेश के लिए 16 से 26 वर्ष निर्धारित है आयु सीमा
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कैंपस में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं एनसीसी में प्रवेश के लिए एक जुलाई से 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। एनसीसी में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की आयु सीमा 16 से 26 वर्ष के मध्य होना चाहिए। जबकि प्रवेश के लिए छात्र को विश्वविद्यालय कैंपस का छात्र होना अनिवार्य है।
विश्वविद्यालय में एनसीसी की कक्षाएं संचालित होती है। इस क्रम में एनसीसी विभाग के प्रथम व तृतीय कैडेटों का प्रवेश जुलाई में होना है। इसमें प्रवेश लेने वाले छात्रों को एनसीसी कार्यालय में प्रवेश मिलेगा। इसके विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र 10 बजे से शाम चार बजे तक फार्म प्राप्त कर सकेंगे।