A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

धमकी देने के मामले में भू माफिया लेखपाल और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*धमकी देने के मामले में भू माफिया लेखपाल और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज*

 

अम्बेडकर नगर

 

Related Articles

भीटी थाना क्षेत्र के गजैनपुर निवासी पीड़ित अमरजीत वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा ने शैलकुमारी पत्नी मंजू मणि आदि से जमीन क्रय करने के सम्बन्ध मे रजिस्टर्ड इकरारनामा किया गया था इकरारनामा शुदा भूमि का बैनामा शैलकुमार आदि द्वारा प्रार्थी के पक्ष में बैनामा न करके विपक्षी दुर्गा सिंह द्वारा अपने पुत्र आशुतोष सिंह के नाम उसी इकरारनामा सुदा भूमि का बैनामा करा लिया गया है प्रार्थी को उपरोक्त तथ्य की जानकारी होने पर जब दुर्गा सिंह से पूछताछ किया तो वह आग बबूला हो गये,और हस्तक्षेप करने पर जान से मारने की देने लगे गौरतलब है, दुर्गा प्रसाद सिंह ग्राम सभा लोहझरा के निवासी है।

 

*दुर्गा प्रसाद सिंह राजस्व विभाग में लेखपाल पद पर कार्यरत है। लेखपाल दुर्गा सिंह हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं*।

 

सरकारी जमीन को कब्जा कर लेना, और गरीब की जमीन हड़प लेना लेखपाल दुर्गा सिंह भू माफियाओं की तरह अपना सामराज्य चला रहे हैं फिलहाल देखा जाए तो ऐसे लेखपाल राजस्व विभाग में रहेंगे तो आम जनता की सेवा करने बाजाए आम जनता का शोषण ही करेंगे । अगर लेखपाल दुर्गा सिंह के कार्यकाल की जांच करा दिया जाए तो राजस्व विभाग को ही चुना लगा दिए होंगे अभी कुछ दिन पहले खलिहान ,कब्जा करने की खबर सोशल मीडिया प्रकाशित हुआ था। लेकिन अपने पद का दुरुपयोग करके वचते रहे हैं । अब तो लेखपाल दुर्गा सिंह फोन पर भी धमकियां देते हैं क्या एक लेखपाल की गरिमा यही है यह लेखपाल हो ही नहीं सकता फोन पर धमकी देना किसी गुंडा मवाली का ही काम है । वही पर जनता का कहना है कि हर ऐसे ही कर्मचारी राजस्व विभाग में रहेंगे तो तहसीलियों बेच सकते हैं वैसे यह सब लोग जानते हैं नशा स्वास्थ के लिए हानिकारक है वैसे भू माफिया का काम लेखपाल करता है तो राजस्व विभाग के लिए ही हानिकारक है

 

*यह मामला थाना भीटी क्षेत्र ग्राम सभा लोहझरा का है*

 

शैलकुमारी पत्नी मंजू मणि आदि से जमीन क्रय करने के सम्बन्ध मे रजिस्टर्ड इकरारनामा किया गया था इकरारनामा शुदा भूमि का पैनामा शैलकुमार आदि द्वारा पीड़ित के पक्ष में बैनामा न करके विपक्षी दुर्गा सिंह द्वारा अपने पुत्र आशुतोष सिंह के नाम उसी इकरारनामा सुदा भूमि का बैनामा करा लिया गया है पीड़ित को उपरोक्त तथ्य की जानकारी होने पर जब दुर्गा सिंह से पूछ ताछ किया तो वह आग बबूला हो गये थे और हस्तक्षेप करने पर जान से मार देने की धमकी देने लगे आज दिनांक 9.4.2024 को सुबह

लगभग 6 बजे मो. 9258808156 मो0न0 9919088086 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकी दी गयी की यदि दुर्गा सिंह से पंगा लोगे तो 3 दिन के अन्दर तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी उसी मो0 से रात में भी फोन आया था परन्तु प्रार्थी अननोन न होने के कारण फोन नहीं उठाया गया बाद मे दोनो नम्बरों का मिलान किया गया तो दोनो नम्बर एक की व्यक्ति का था वर्तमान में पीड़ित की पत्नी ग्राम सभा लोहारा की ग्राम प्रधान है पीड़ित व पीड़ित का परिवार किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है व हमें गाली गलौज भी दिया। फिलहाल अमरजीत वर्मा पुत्र राजाराम की तहरीर पर भीटी थाना प्रभारी ने 506,504 धाराओं लेखपाल दुर्गा सिंह के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!