
मांडा। क्षेत्र के बेदौली गाँव में नये कोटेदार फूलचंद्र यादव के चयन होने होने कार्ड धारकों में खुशी व्याप्त है। बता दे कि बेदौली ग्राम सभा में इसके पहले हरि लाल के निधन होने पर उक्त गाँव में कोटेदार चयन के लिए रिक्त चल रहा था। लेकिन ब्लॉक के सचिव बृजेन्द्र कुमार शुक्ला व आईएसबी जैनेंद्र कुमार राव के साहसी प्रयास से फूलचंद्र यादव को नये कोटेदार नियुक्त किया। जिससे बेदौली गाँव के लोगों में काफी खुशी की लहर है। वही गाँव के अरविंद कुमार यादव,नीरज यादव, सुनील यादव, धर्म चंद्र, रमेश, विनय, अनिल, धीरज, हिन्छ नारायण द्विवेदी, विजय तिवारी, शिव नारायण तिवारी आदि लोगों माल्यार्पण कर बधाई दी।