
सोनभद्र /कोन रामगढ़ ग्राम पंचायत घटवारिया बाबा के पास का हैंड पंप लगभग 2 माह से खराब है ग्रामीण राहगीर चरवाह और सोन नदी श्मशान घाट पर लाश जलाने वाले व्यक्तियों के लिए पानी पीने का एकमात्र सहारा था जो खराब होने के बाद लोगों को पानी के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और मजबूरी में सोन नदी का पानी पीना पड़ रहा है जबकि हैंड पंप मरमत का कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा किया जाता है जो की 2 महीना से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी हैंड पंप का मरम्मत नहीं किया जा सका जबकि इस समय का तापमान यहां 46 डिग्री से ऊपर चल रहा है ग्रामीणों का कहना है कि तत्काल इस हैंड पंप का मरम्मत कराया जाए जिससे प्यास लगे व्यक्ति अपना प्यास बुझा सके