A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नव निर्वाचित कर्मियो को नियुक्ति पत्र दिया गया

जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार ने नव निर्वाचित कर्मियो को नियुक्ति पत्र दिया

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट 

कैमुर भभुआ

प्रतिभा साबित किया अब उपयोगिता साबित करना है: डीएम

 

उक्त बातें आज नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय में स्थित लिच्छवी भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान जिला पदाधिकारी श्री सावन कुमार ने कहीं।उन्होंने नव नियुक्त अभ्यर्थियों को शासन प्रशासन की गहराई पर प्रकाश डालते हुए सिस्टम में अपनी उपयोगिता साबित करने पर बल देने का आग्रह किया।

 

इस समारोह के माध्यम से बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्यक्रम अंतर्गत नवचयनित संविदा कर्मियों 07 विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, 14 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, 17 विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं 325 विशेष सर्वेक्षण अमीन सहित कुल 363 कर्मियों को तदर्थ नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

 

विदित है कि राज्य स्तरीय नियोजन पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा संवाद भवन पटना से एक साथ पूरे राज्य में कुल 9888 अभ्यर्थियों को विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो,विशेष सर्वेक्षण लिपिक तथा विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर नियुक्ति पत्र दिया गया है। यह पूरा कार्यक्रम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में आयोजित किया गया है। पूरे राज्य में कुल 9888 अभ्यर्थियों में से कैमूर जिले में 363 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण भी लिच्छवी भवन कैमूर में किया जा रहा था।

 

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सरकारी व्यवस्था के अनुशासन, कार्य पद्धति,कार्य संस्कृति तथा कर्तव्य बोध से परिचय कराया। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को बताया कि नौकरी के शुरुआती दिनों में आपका व्यवहार तथा अनुशासित जीवन ही आपको भविष्य में काम आएगा। जितना अधिक सीखने का प्रयास करेंगे उतना ही सभी पदाधिकारी आपको अधिक मार्गदर्शन करेंगे।मेहनत और पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है।

 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल ने भी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि राजस्व सबसे जटिल विषय है और विषय की गंभीरता को देखते हुए अधिक मेहनत करने की जरूरत है। जो अभ्यर्थी ईमानदारी से मेहनत करेंगे उसे राजस्व जैसे जटिल विषय की समझ जल्दी आ जाएगी।

नियोजन पत्र प्राप्त होने के पश्चात अभ्यर्थियों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी।उनके माता-पिता भी बच्चे के सरकारी नौकरी मिलने से काफी खुश दिख रहे थे। कुदरा से आए हुए एक अभ्यर्थी के माता-पिता ने बताया कि उन्हें जमीन के पैमाईश के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। लेकिन अब बेटे के राजस्व विभाग में नौकरी मिलने से उम्मीद है कि जमीन आदि के अभिलेख का ज्ञान उन्हें भी हो जाएगा।

 

इस अवसर पर पूरे जिले से आए हुए अभ्यर्थियों के माता-पिता,सगे संबंधी के अतिरिक्त जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त,भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर,अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ आदि मौजूद थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!