Uncategorized
विकास कार्य का भूमि पूजन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा
भूमि स्वामियों को दिया जाएगा मुआवजा

आपको बता दें कि कटनी शहर के विकास के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी घंटाघर से जगन्नाथ चौक सड़क निर्माण , के,सी,एस, स्कूल में ई लाईब्रेरी एवं रिवर फ्रंट आदि का भूमि पूजन म,प्र, के भा,ज,पा प्रदेश अध्यक्ष, खजुराहो लोकसभा सांसद श्री बी,डी, शर्मा जी के द्वारा दिनांक 09,03,2024,को किया जाना है
सभी विकास कार्यों की कुल लागत नव कडोर छिहत्तर लाख रुपए की राशि स्वीकृत है जिसमें भूमि स्वामियों की अधिग्रहण की हुई जमीन का मुआवजा भी शामिल हैं
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट ।