A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकिशनगंजबिहार

किशनगंज सांसद एवं विधायक ने बैंड बाजा के साथ किया छत्तरगाछ सातमेरी डोक नदी पुल का विधिवत उद्घाटन|

सांसद एवं विधायक की जोड़ी ने क्षेत्रवासियो को कई पुल एवं सड़क की दी सौगात|

सांसद एवं विधायक ने बैंड बाजा के साथ किया छत्तरगाछ सातमेरी डोक नदी पुल का विधिवत उद्घाटन|

किशनगंज | पोठिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम छत्तरगाछ से एल 085-टी 04 से बल्दीहाट को जोड़ने वाले सातमेरी डोक नदी पर बनने वाली पुल का उद्घाटन बैंड बाजे के साथ किशनगंज सांसद डॉक्टर जावेद आज़ाद, एवं किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन,ने सोमवार को संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुल का निर्माण कार्य किया गया|

किशनगंज सांसद एवं विधायक ने शिलन्यास एवं उद्घाटन का लगातार सिलसिला जारी रखा, उद्घाटन के अवसर पर किशनगंज सांसद डॉक्टर जावेद आज़ाद ने बताया कि हमलोगो के लिए बहुत ख़ुशी की बात है के आज छत्तरगाछ सातमेरी पुल का उद्घाटन किया जा रहा है इस पुल के निर्माण हो जाने से छत्तरगाछ पंचायत समेत कई ग्राम के लोगों को सीधे छत्तरगाछ से पोठिया प्रखंड,बल्दीहाट, दमालबाड़ी, बंगाल इस्लामपुर जाने मे जितना समय लगता था जितना लम्बा था रास्ता मेरे ख्याल से अब लोगो को आधे से भी कम समय लगेगा ये पुल बिहार से बंगाल जोड़ने वाली मुख्य मार्ग बन गया है। पुल के उद्घाटन से छत्तरगाछ एवं आसपास के अन्य गाँव के ग्रामीणों की सफर की दूरी घट जायेगी और कहा के बुधरा आम्बारी का पुल भी बन चूका है और आपलोगो के जानकारी के लिए बता दूँ के हमदोनो द्वारा कई पुल एवं सड़क पास करवाया गया है जिसका काम जल्द शुरू हो जायगा| सांसद ने कहा आगे भी आपलोग साथ दीजिए ऐसे ही काम करते रहेंगे, आज हमारे गठबंधन पार्टी से तेजस्वी यादव जी का किशनगंज मे जन विश्वाश यात्रा के तहत प्रोग्राम किया जाएगा इसलिए जल्द उद्घाटन करके हमलोगो द्वारा माननीय तेजस्वी यादव जी का किशनगंज आगमन पर स्वागत किया जायगा|

किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने बताया कि पोठिया प्रखंड क्षेत्र में कई पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इस सातमेरी डोक नदी पर पुल के बन जाने से लोगो मे ख़ुशी देखने को मिल रही है, इससे पहले लोगो को पोठिया, इस्लामपुर जाने के लिए छत्तरगाछ से चिचुवाबाड़ी, पोठिया होते हुए जाना पड़ता था अब पुल बन जाने से सफर मे लगभग 30 किलोमीटर की कमी होगी, ये काम हो जाने से लोगो को आवागमन मे काफी सुविधा होगी लोग दो घंटे के सफर को दस मिंटो मे तय करेंगे. विधायक जी पुल के उद्घाटन के दौरान पुल निर्माण को लेकर सांसद महोदय जी का शुक्रिया अदा किया| वही ग्रामीणों ने एप्रोच की शिकायत से सांसद एवं विधायक जी को अवगत कराया सांसद डॉक्टर जावेद आज़ाद ने पुल ठेकेदार से बात करके हल निकलवाने का आश्वासन दिया|
और कहा छत्तरगाछ सातमेरी डोक नदी पर पुल उद्घाटन के बाद अब जल्द सड़क बनने का कार्य शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर किशनगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, सांसद निजी सहायक एहसान हसन, क्षेत्र संख्या 16 की जिला परिषद अंजुम आरा, कांग्रेस नेता सरफ़राज़ उर्फ़ रिंकू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम सबजर,भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, राजद नेता पथलूद्दीन, प्रिन्स, समाजसेवी नजरुल इस्लाम, अब्बास आलम, वसीम अकरम, कांग्रेस नेता इल्यास, इस्लाम अंसारी, राजा, शाहबाज़, देवानंद ठाकुर,शफी अहमद, सहित अन्य कांग्रेस नेतागण एवं ग्रामीणगण उपस्थित थे|
क्रांतिदूत न्यूज़ #BiharNews #KishanganjNews #KishanganjLoksabha #doctorjavedazad #izharulhusain

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!