
कुम्हारापाली में धनु यात्रा कंस की रंगारंग का आयोजन
झारसुगुड़ा प्रखंड के दलकी पंचायत कुम्हरापाली की मां वैष्णो देवी आंचलिक धनु यात्रा कमेटी के तत्वाधान में सात दिवसीय धनु यात्रा आरंभ हुई पहले दिन वसुदेव देवकी विवाह के साथ राजा अग्रेशन को राज सिंहासन में जबरन हटाकर कंस का राजा बनाना वह देवकी वासुदेव को कारागार में बंदी बनाने का सुंदर मंचन किया गया वहीं दूसरे दिन महाराजा कंस ने कुम्हरापाली मे नगर भ्रमण करने के बाद राज दरबार पहुंचे और राजगद्दी पर बैठ इस दौरान महाराज कंस का ठहाके से पुरी मथुरा नगरी (कुम्हारापाली) कांपने लगती थी इसी के साथ कंस का अत्याचार शुरू हुआ कंस के दरबार में रंग सभा का आयोजन कर यहां नाच गीत का मंचन किया गया था धनु यात्रा देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास अंचल के लोग भी भीड़ उमड़ी थी।