
बोलपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर एक ऑपरेशन थिएटर है. कल यानी बुधवार की शाम डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी ऑपरेशन थियेटर में गए तो देखा कि एक सांप घूम रहा है. इसके बाद उन्होंने तुरंत अस्पताल स्टाफ को सूचित किया। अस्पताल के कर्मचारी आए और सांप को एक थैले में भरकर बाहर फेंक दिया.
डॉ. चंद्रनाथ अधिकारी ने शिकायत की कि अस्पताल में जगह-जगह सांपों ने बसेरा कर रखा है. इसकी सूचना बार-बार अस्पताल सुपर को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर उस वक्त ऑपरेशन थिएटर में कोई ऑपरेशन चल रहा होता तो कोई अप्रिय घटना घट सकती थी. यह कहना है डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी का. उन्होंने कहा कि अस्पताल अधिकारियों को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.