
- मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत में प्राचीन काल से विराजमान प्रसिद्ध चौगान की देवी मढिया जो पूरे मध्यप्रदेश प्रसिद्ध माने जाते हैं चैत्र नवरात्रि में 18 जिले से श्रद्धालु जन चौगान मढिया में आ कर नौ दिन तक पूर्ण भक्ति भाव से सेवा करते हैं चौगान मढिया में लगभग दस हजार जवारे बोए जाते हैं चौगान देवी मढिया पूरे मध्यप्रदेश प्रसिद्ध है यह जो भी भक्त जन पूर्ण श्रद्धा भाव आते है उनका मनोकामनाएं पूर्ण होती है आपको बता दें आज चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन है और आज चौगान की प्रसिद्ध देवी मढिया का जवारे की विसर्जन हुआ है और आज के दिन हर साल चैत्र नवरात्रि में चौगान मढिया में मेले लगते हैं यहा पर तरह तरह के बैपारी भी आते हैं