A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशमुरैना

भगवान परशुराम जी ने जब-जब पाप बड़ा है तब तब पपियो का संघार किया है मुकेश शर्मा जिला अध्यक्ष

भगवान परशुराम जी ने जब-जब पाप बड़ा है तब तब पपियो का संघार किया है मुकेश शर्मा जिला अध्यक्ष

पोरसा। सब्जी मंडी रोड पर भगवान परशुराम जी की जीवनी पर एक कार्यशाला का आयोजन विजयपाल सिंह तोमर ने किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ब्राह्मण समाज की मुकेश शर्मा वह संजय शर्मा जिला महामंत्री तथा आशीष सिंह तोमर आज बतौर अतिथि मौजूद थे, तथा कार्यक्रम का सफल संचालन विजयपाल सिंह तोमर ने किया इस मौके पर अतिथियों ने बताया कि इस धरती पर जब-जब पपिया ने अत्याचार किए तब तक भगवान परशुराम जी ने फरसा लेकर उनका संघार किया और धरती पर भक्तों की रक्षा की भगवान भक्त के बस में रहते हैं भगवान परशुराम जी का विष्णु जी का छठवां अवतार कहलाता है और इन्होंने धरती पर जो किया वह आज तक याद है सबको और पापियों के लिए सभी लोगों को अपने आप में आत्म बल से पपिया का विरोध करना चाहिए पाप का विरोध करना चाहिए पाप नरक में ले जाता है इसलिए पाप से नफरत करनी चाहिए पापियों से नहीं पापियों को सद मार्ग पर लाना चाहिए यही सनातन धर्म कहलाता है।भगवान परशुराम जी ने जब-जब पाप बड़ा है तब तब पपियो का संघार किया है मुकेश शर्मा जिला अध्यक्ष

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!