
फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक काजीपुर गांव में भट्ठे का निकला कोयला बीनते समय भट्ठे की दीवार ढह गई। हादसे में दंपती की मौत ही गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकअल्लीपुर निवासी मुन्नी लाल (60) और उनकी पत्नी राजरानी (58) व जगरानी, मालती भट्ठे में मजदूरी का काम करते थे। वह शनिवार की सुबह भट्ठे में कोयला बीन रहे थे। अचानक भट्ठे की दीवार भरभरा कर ढह गई। चारों लोग दब गए। मलबा हटाकर चारों को बाहर निकाला गया।भट्ठे का मुनीम चारों को अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टर ने मुन्नीलाल और उसकी पत्नी राजरानी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताते है कि रात को बारिश के दौरान भट्ठे में आकाशीय बिजली गिरी थी। इससे भट्ठे की दीवारों में दरार आ गई थी। इसी कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।