भारत स्काउट और गाइड संस्था के कोष का हो रहा है दुरुपयोग-शिवानी जैन एडवोकेट
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

भारत स्काउट और गाइड संस्था के कोष का हो रहा है दुरुपयोग-शिवानी जैन एडवोकेट
अलीगढ़ (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)
ऑल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रभात कुमार जी द्वारा काफी गड़बड़ी की गई। चुनाव के मुकदमे में प्रभात कुमार जी का मुकदमा भारत स्काउट और गाइड संस्था क्यों लड़ रही है?
यह एक यक्ष प्रश्न है कि अभी तक जो मुकदमे में खर्च हुआ है, क्या प्रभात कुमार जी भारत स्काउट और गाइड के कोष में वह रुपए वापस करेंगे?
पूरे उत्तर प्रदेश में भारत स्काउट और गाइड का शुल्क बच्चों द्वारा करोड़ों रुपए जमा किया जाता है। प्रभात कुमार जी भारत स्काउट और गाइड संस्था के कोष का दुरुपयोग, एवं अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता
डॉ आर पी मिश्र द्वारा स्काउट गाइड में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले में कई बार शिकायत की जा चुकी है। प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ प्रभात कुमार जी के अनियमित रूप से लिए गए निर्णय पर रोक लगाने के आदेश दिए गए थे। शिकायत पत्र पर प्रादेशिक मुख्य आयुक्त से आख्या मांगी गई थी। मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक मुख्य आयुक्त ने अपने लिए 25लाख रुपए की कार खरीदी, जो नोएडा से उनको लाने ले जाने का कार्य करती है। जिसका खर्च लगभग पचास हजार रुपए प्रतिमाह है।
रविंद्र कुमार शर्मा स्थाई नियुक्त जिला संगठन आयुक्त स्काउट जिला हाथरस में नियुक्त थे। उन्होंने कहा कि वर्ष वर्षों से एक षड्यंत्र रचकर सरकारी अध्यापक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सरकारी अध्यापक को उपरोक्त पद पर नियुक्त कर दिया गया। प्रधानाचार्य का यह कहना है कि नियुक्ति पत्र व अधिकार पत्र नहीं है। तो फिर किसके आदेश से वह कार्य कर रहे हैं। महाविद्यालयों में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के नाम पर शिविर कराते हैं। मानदेय एवं सरकारी सुविधाएं धड़ल्ले से ले रहे हैं।
मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड में जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त पदों पर नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा हुआ है।
नवीनीकरण शुल्क सन 2017 से सन 2023 तक जमा होने के बावजूद तीन सरकारी प्रधानाचार्य श्री अंबुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, डॉक्टर इंदू सिंह प्रधानाचार्य टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान
द्वारा लिखित में दिया गया कि नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं। तीनों सरकारी प्रधानाचार्य अपनी तानाशाही दिखाते हुए जांच नहीं होने देना चाहते। मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक एवं प्राचीन मानव अधिकार काउंसिल सदस्य डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, मां सरस्वती शिक्षा समिति के संरक्षक संजय पांडे संपादक , रविंद्र कुमार शर्मा, डॉ कंचन जैन, आलोक मित्तल एडवोकेट, राजेंद्र कुमार,डॉ एच सी अंजू लता जैन आदि ने
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं महामहिम राज्यपाल महोदया/ संरक्षक भारत स्काउट और गाइड से जांच कराने की मांग करते हुए संस्था के कोष के दुरुपयोग को रोकने की मांग की।