A2Z सभी खबर सभी जिले की

बल्लारशाह रेल्वे स्टेशन पर गंदगी का आलम

यात्रियों को हो रही परेशानी , रेल्वे प्रशासन गहरी नींद में


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र के अंतिम छोर के चंद्रपुर जिले के तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित तथा मध्य रेलवे के अंतिम स्टेशन बल्लारशाह में हर जगह गंदगी का नजारा देखने को मिल रहा है । बल्लारशाह जंक्शन यह मध्य रेलवे का अंतिम स्टेशन होने की वजह से दक्षिण उत्तर तथा पश्चिम की ओर जानेवाली सभी ट्रेनें यहां 10 से 15 मिनट रुकती है । इस वजह से यहां से प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते है । लेकिन विगत कई माह से यह देखने में आ रहा है की स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्म एवं रेलवे ट्रैक पर जगह जगह अस्वच्छता फैली हुई है । प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 के रेल पटरी के बीच गंदे पानी के निकासी के लिए जो नाली बनाई गई है वो कचरे से लबालब हुई पड़ी है साथ ही उसमें से बहने वाला गंदा पानी कचरे की वजह से पटरी पर आ राहा है जिससे वहां मच्छर तथा अनेक प्रकार के जीव जंतु तथा बदबू की उत्पत्ति हो रही है । प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को इस बदबू तथा मच्छरों के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है ।
ऐसा ही हाल या कहे इससे भी बुरा हाल 4 तथा 5 नंबर प्लेटफार्म के पटरी का है वहा तो ज्यादा तादाद में कचरा पड़ा होता है नालिया भी जाम हुई पड़ी रहती है बदबू की वजह से प्लेटफार्म पर एक क्षण भी खड़े रहने की इच्छा नही होती फिर भी रेलवे की यात्रा सस्ती सुरक्षित होने की वजह से लोग बदबू सहन करके भी ट्रेन से यात्रा करना ही बेहतर समझते है । यहां पर प्लेटफार्म तथा पटरी पर फैली गंदगी की सफाई का काम संजय मुप्पिडवार नामक ठेकेदार को ठेके पर दिया गया है । परंतु फिर भी सफाई का काम पूरी तरह नही हो पा रहा है । और रेलवे प्रशासन के संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान देने का कष्ट नहीं उठा रहे है ।इतनी गंदगी होने के साथ ही इसकी पूरी तरह से सफाई न होने के बावजूद ठेकादार का बिल रेलवे प्रशासन की ओर से नियमित रूप से अदा किया जा रहा है । यह सरकार के तथा अप्रत्यक्ष रूप से जनता के पैसे को ठेकेदार के फायदे के लिए बर्बाद किया जा रहा है । क्या रेलवे प्रशासन इस ओर ध्यान देकर उक्त ठेकेदार पर करवाई कर यात्रियों को स्वच्छ स्टेशन उपलब्ध करा कर देगा ?

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!