मुरादाबाद में मस्जिद के इमाम की गोली मारकर की निर्मम हत्या
थाना कोतवाली कटघर क्षेत्र गांव भैंसिया में हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस, इमाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए, वारदात स्थल पर पड़ा मिला तमंचा

मुरादाबाद, यूपी
जनपद मुरादाबाद के थाना कोतवाली कटघर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसिया में बड़ी मस्जिद के इमाम की तमंचे से गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। इमाम का रक्तरंजित शव उसके घर के पास में ही एक खंडहर से बरामद हुआ है, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

मूलरूप से जनपद रामपुर के चाऊपुरा मसवासी निवासी इमाम मौलाना अकरम आयु (37) वर्ष काफी समय से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जनपद मुरादाबाद के थाना कोतवाली कटघर क्षेत्र के गांव भैंसिया में रह रहे थे, वह इसी गांव में स्थित बड़ी मस्जिद के इमाम थे और यहां इमामत का कार्य करते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की तड़के करीब 4:00 बजे इमाम मौलाना अकरम की किसी ने तमंचे से गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।

मंगलवार को दिन निकलने के बाद जब ग्रामीणों ने मौलाना का रक्तरंजित शव उनके घर के पास ही बने एक खंडहर पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना थाना कोतवाली कटघर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इमाम की गोली मारकर हत्या किए जाने के बारे में पुलिस ने उच्चाधिकारियों को बताया, जिसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक से टीम ने भी जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य जुटाए। एसपी सिटी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ काटघर ने भी वारदात स्थल का मौका मुआयना किया है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को वारदात स्थल से एक तमंचा भी बरामद हुआ है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार इमाम मौलाना अकरम की किसी से कोई रंजिश या विवाद की बात प्रकाश में नहीं आई है। इमाम की मौत से उनके परिजनों पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इमाम की हत्या मामले में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि इमाम मौलाना अकरम कि उनके घर के पास ही एक खंडहर नुमा घर में गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में गहनता के साथ छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।