नवमी पर राम जन्मोत्सव: धार्मिक आध्यात्मिकता के साथ सामाजिक समृद्धि का उत्सव
मेराल से प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र की नवमी तिथि को हवन पूजन तथा श्री राम जन्मोत्सव पारंपरिक तरीके से पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मेराल से
प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र की नवमी तिथि को हवन पूजन तथा श्री राम जन्मोत्सव पारंपरिक तरीके से पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ
इस मौके पर कई जगहों पर राम जन्मोत्सव के साथ झांकी तथा जुलू निकाली गई। मेराल के प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम में नवमी तिथि को पूजा पाठ तथा हवन के साथ नौ दिनों तक चला नवाह परायण यज्ञ की पूर्णाहुति हुई तथा सैंकडों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों द्वारा राम जन्मउत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
इसके अतिरिक्त पतहरिया गांव में भी कई गांव के लोगों ने एक साथ मिलकर श्री राम जन्मोत्सव मनाया तथा भव्य झांकी निकाली तथा हासनदाग, लातदाग, गोंदा, पेशका, दलेली सहित कई गांव में भी राम जन्मोत्सव एवं झांकी जुलूस निकाली गई।
इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा कई जगहों पर पीने की पानी महाप्रसाद तथा भंडारा का भी व्यवस्था किया गया।
त्योहार के दौरान किसी प्रकार की अशांति ना हो इसके लिए अंचल अधिकारी यशवंत नायक तथा थाना प्रभारी विष्णु कांत के नेतृत्व में प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद था।