A2Z सभी खबर सभी जिले की

एक पीड़ित परिवार न्याय के लिए आपके साथ की आवश्यकता है

यह घटना गांव बिरधाना झज्जर में हुई है। बिरधाना जिला झज्जर के दीपक भट्ठा पर कार्यरत मुंशी जगबीर ने किसानो एवं ग्राहकों को लाखो रूपये का हिसाब में हेरा फेरी मिली है। जगबीर मुंशी ने ग्राहकों से ईट का पैसे जमा किए थे बाद में उन्होंने अपनी ईट डालने को कहा तब उसने मना कर दिया और ग्राहकों के खाते में हेरा फेरी कर दी। बाद में दूसरे मुंशी से हिसाब करवाया गया तब उनका गबन सामने आया। जिसमें विजय व जयवीर उर्फ़ काला रैईया ने मुंशी के साथ मिलकर करोड़ों रुपयों का गबन किया था। उनके पार्टनर रमेश ढीले ने हिसाब मांगा तब उन लोगों ने बदमाशों से तंग किया। मानसिक रूप से इतना परेशान कर दिया कि उसकी पत्नी सदमे से मानसिक संतुलन खो गई। अब परिवार इतने दबाव में जी रहा हैं कि कभी भी कुछ हो सकता हैं। इस तरह से वी परिवार को मानसिक परेशानी से बचाने में सरकार तक अपनी बात पहुंचाने में मीडिया से मदद ली जा सके।अत: परिवार को नया जीवन देने में सहायता करे धन्यवाद

Back to top button
error: Content is protected !!