वर्धमान नगर मे राधाकृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई,इसमे शिर पर कलश धारण कर महिलाऐ शामिल हुई।राधाकृष्ण परिवार की ओर से खामला कै मधुसूदन धाम मे अक्षय तृतीया का आयोजन किया गया।सुबह 6 बजे मंगला आरती से कार्यक्रम शूरू हुआ।शाम 6:30 बजे हरि कथा एवं कीर्तन कर प्रसाद वितरण हुआ।

2,508 Less than a minute