
युवक को बंधक बनाकर रुपये मांगे ,मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ । सासनीगेट क्षेत्र में युवक से मारपीट कर बंधक बनाने और उसे छोड़ने के बदले छह लाख रुपये मांगने के मामले में दर्ज कराया । युवक को लूट का आरोपी व खुद को पुलिसकर्मी मुकदमा बनाकर बंधक बनाने का आरोप है । मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है ।
गांधीपार्क के शक्ति नगर की अंजली ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि दो दिन पहले पति विष्णु को पला फाटक के पास से कुछ लोगों ने कार में बिठा लिया । अवतार नगर के एक घर में बना लिया । छोड़ने के नाम पर परिवार से फोन पर छह लाख रुपये मांगे । खुद को मडराक क्षेत्र से पुलिसकर्मी बताया । बाद में विष्णु को जीआरपी थाने ले जाया गया । यहां उसे लूट का आरोपी बताया गया । पता चला कि किसी अन्य को पकड़ा गया था , उसी को बचाने के लिए विष्णु का नाम शामिल किया गया । मगर बाद में उसे छोड़ दिया । इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।