A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

हथियारों से लैस सात बदमाशों ने रानीगंज के ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डाला डाका, एक आरोपी अरेस्ट   

सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता -हथियारों से लैस सात बदमाशों ने रानीगंज के ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डाला डाका, एक आरोपी अरेस्ट


रानीगंज थाना अंतर्गत एनएसबी रोड एनएच-60 पर अशोका पेट्रोल पंप तारबांग्ला के समक्ष स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड के शोरूम में रविवार दोपहर करीब 12.23 बजे डकैती हो गयी. कार्बाइन व पिस्तौल से लैस सात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. रानीगंज थाना अंतर्गत एनएसबी रोड एनएच-60 पर अशोका पेट्रोल पंप तारबांग्ला के समक्ष स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड के शोरूम

में रविवार दोपहर करीब 12.23 बजे डकैती हो गयी. कार्बाइन व पिस्तौल से लैस सात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. लेकिन जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर पुलिस फांड़ी के प्रभारी मेघनाथ मंडल की बहादुरी से अपराधी लूट का सारा माल ले जाने में नाकाम रहे. वह सातों अपराधियों से अकेले भीड़ गये. उनके और अपराधियों के बीच 25 राउंड से अधिक फायरिंग हुई, जिसमें एक अपराधी के

पैर में गोली लगी है. इस मुठभेड़ में अपराधी डर गये और जेवर से भरा एक बैग शोरूम में ही छोड़कर जान बचाकर भाग निकले. इस दौरान अपराधियों ने आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र स्थित मोहिशिला चक्रवर्ती मोड़ के पास एक कार रोकी. फिर कार मालिक नयन दत्त को गोली मार उनकी कार में बैठकर फरार हो गये. इस दौरान की गयी गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति को भी गोली का छर्रा लगा. दोनों

Related Articles

को चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल लाया गया. मात्र तीन मिनट में ही घटना को दिया अंजाम अपराधियों ने दोपहर 12:23 से 12:26 बजे के बीच मात्र तीन मिनट में वारदात को अंजाम दिया. शोरूम के लगे एक सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि मुंह पर रुमाल बंधे, लाल टोपी पहने दो अपराधी गार्ड को धकेलते हुए अंदर घुसे. फिर दोनों ने पिस्तौल निकाल ली. इनके पीछे तीन और अपराधी पिस्तौल और

गार्ड की राइफल लिए दाखिल हुए. इनका एक अन्य साथ बैग लेकर आया और उसमें से कार्बाइन निकाल सेट करने लगा. इसी समय एक और अपराधी शोरूम में घुसा. इसके बाद सातों अपराधी हथियार लहराते हुए शोरूम से जेवर दो बैगों में भरने लगे. अपराधियों के शोरूम से निकलते ही, पुलिस अधिकारी ने इन्हें लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई गोलीबारी से वे घबरा गये और गहनों से

भरा का एक बैग शोरूम में ही छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी और अपराधियों के बीच 25 राउंड से अधिक फायरिंग हुई, जिसमें एक अपराधी को गोली लग गयी. किसी तरह सातों तीन बाइकों पर बैठकर भागने में सफल रहे. आसनसोल में कार छिनताई कर चार अपराधी भागे झारखंड, एक गिरिडीह से पकड़ा गया सूचना पाकर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सहित अन्य पुलिस अधिकारी शोरूम

पहुंचे. पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि सात अपराधियों के इस कांड शामिल हैं. पुलिस अधिकारी मेघनाथ मंडल की बहादुरी से अपराधी लूट का सारा सामान ले जाने में असफल रहे. एक अपराधी को गोली भी लगी है. आसनसोल में कार छिनताई करने के बाद चार अपराधी उस कार में सवार होकर झारखंड में प्रवेश कर गये. बाकी तीन बाइक से भागे. कार लूटने के बाद अपराधियों ने

एक बाइक वहीं छोड़ दी थी, जिस पर लगा नंबर प्लेट फर्जी है. सूत्रों के अनुसार, लूटी गयी कार के साथ एक आरोपी गिरिडीह (झारखंड) में पकड़ा गया है. कार लेकर अपराधी धनबाद में एक पुलिस चेकपोस्ट को तोड़कर भागे थे. गिरिडीह के सरिया में पुलिसकर्मियों के साथ

अपराधियों की मुठभेड़ भी हुई. तीन भागने में सफल रहे, जबकि एक पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज कुमार सिंह है. वह बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह बिहार के चर्चित अपराधी गिरोह का सदस्य है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!