
अंबेडकरनगर
जिला अस्पताल में लगभग 90 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार इंटीग्रेटेड लैब का लाभ शीघ्र ही मरीजों को मिलने लगेगा। दूसरे कक्ष में संचालित लैब शीघ्र ही नए कक्ष में स्थानांतरित हो जाएगा।इसके बाद मरीज संबंधित कक्ष में पहुंचकर जांच करा सकेंगे।
लगभग एक वर्ष पहले जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड लैब के निर्माण को स्वास्थ्य निदेशालय ने मंजूरी प्रदान की थी। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस प्रकार के लैब में 120 प्रकार की जांचों का लाभ मरीजों को मिलना है। 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आधुनिक लैब के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस को सौंपी गई। बीते दिनों ही लैब बनकर तैयार हो गया।
ऐसे में अब शीघ्र ही जिला अस्पताल परिसर में ही एक कक्ष में संचालित लैब शीघ्र ही नए कक्ष में स्थानांतरित हो जाएगा। इसके बाद मरीज नए कक्ष में पहुंचकर अलग-अलग प्रकार की जांच करा सकेंगे। सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि एक दो दिन में नए कक्ष में लैब शिफ्ट हो जाएगा।