
से
रमना थाना क्षेत्र के छपरदागा गांव में एक विधवा महिला एवं उसकी पुत्री को पड़ोसियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना शनिवार की रात की है। इस घटना में घायल विमला कुंवर पति स्व.जोखू प्रसाद यादव एवं उसकी पुत्री प्रियंका कुमारी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस संबंध में विमला कुंवर ने बताया कि वर्ष 2008 में उसके पति की मौत के बाद पड़ाेसियाें द्वारा उसकी जमीन हड़पने के लिए उन्हें हमेशा परेशान किया जा रहा है। उसने बताया कि गांव के प्रदीप यादव, अयोध्या यादव, प्रमोद यादव, आनंद देव यादव, सच्चिदा यादव, महेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, अजय यादव, प्रताप यादव आदि उनके पूरे परिवार की हत्या कर संपति हड़प लेने की साजिश कर रहे हैं।