
अंबेडकरनगर पांच केंद्रों पर चल रहे यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में रविवार को 624 परीक्षक व तीन उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। इस पर डीआईओएस ने एक तरफ जहां अनुपस्थित परीक्षक व उप प्रधान परीक्षक को चेतावनी नोटिस जारी किया तो वहीं संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्यों को भी नोटिस जारी कर संबंधित शिक्षकों को कार्यमुक्त किए जाने की जानकारी डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।इस बीच रविवार को 33 हजार 843 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।
जिले के पांच केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का सिलसिला रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पहले दिन जहां 666 परीक्षक व उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित थे तो वहीं रविवार को 624 परीक्षक व उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। इसमें 621 परीक्षक व तीन उप प्रधान परीक्षक शामिल रहे। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार डॉ. जीके जेतली कॉलेज में तैनात तीन उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। इसके अलावा इसी केंद्र के 173 परीक्षक, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में 59, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में 58, संतकबीर इंटर कॉलेज सैदापुर में 250 व जनता इंटर कॉलेज फत्तेपुर बड़ागांव में एक परीक्षक अनुपस्थित रहे।
इसे गंभीरता से लेते हुए डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने सभी परीक्षक व उप प्रधान परीक्षक को चेतावनी नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही जिन विद्यालयों में संबंधित शिक्षक तैनात हैं वहां के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया गया। इसमें कहा गया कि वे मंगलवार को संबंधित शिक्षकों के कार्यमुक्त संबंधित जानकारी डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध कराएं। यदि इसमें लापरवाही बरती गई तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
जांची गईं 34 हजार कॉपियां
डीआईओएस कार्यालय के अनुसार रविवार को पांच केंद्र पर 33 हजार 843 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में चार हजार 801, डॉ. जीके जेतली इंटर कॉलेज अकबरपुर में 11 हजार 544, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में 5109, संतकबीर इंटर कॉलेज सैदापुर में 5262 व जनता इंटर कॉलेज फत्तेपुर बड़ागांव में 7137 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।