
*रुद्रपुर: डेंगू के लार्वा की जांच। घरों से लिए किये सैंपल।*
—
➡️ आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने रुद्रपुर में 3759 घरों में डेंगू के लार्वा की जांच की और 12 सैंपल लिए।
➡️ सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और रविवार को कहीं भी लार्वा नहीं पाया गया।
➡️ बरसात का सीजन शुरू होने के बाद से हर दिन डेंगू का लार्वा पाया जा रहा था। अब तक जिले में 26 स्थानों पर डेंगू का लार्वा पाया जा चुका है।
➡️ स्वास्थ्य विभाग की टीम लार्वा को नष्ट कर रही है।
➡️ सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि 16 अप्रैल से अब तक 1,62,532 घरों में जांच की जा चुकी है।
➡️ पानी के उपयोग में आने वाले 7,13,703 बर्तन और उपकरण भी जांचे जा चुके हैं।
➡️ अभी तक डेंगू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, फिर भी विभाग की सतर्कता बरकरार है।